बिहार में बीजेपी MLC और मंत्री के पीए की कोरोना से मौत, 30 डॉक्टर भी लड़ रहे जिंदगी की जंग

पटना (Bihar) । बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बाद ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा  समेत चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, पटना के एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डॉक्टरों का इलाज चल रहा है।इनमें से कई वेंटिलेटर पर हैं, जबकि सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, डॉक्टर समेत 43 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 2:48 AM IST / Updated: Jul 23 2020, 08:43 AM IST
15
बिहार में बीजेपी MLC और मंत्री के पीए की कोरोना से मौत, 30 डॉक्टर भी लड़ रहे जिंदगी की जंग


एम्स में मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ( 65 ) की कोरोना से मौत हो गई। वो बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं, जिनकी मौत कोरोना से हुई। वो दरभांगा के रजवा गांव के रहने वाले थे। 13 जुलाई एम्स में भर्ती हुए थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए उनका इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा था। 

25


बिहार में कोरोना का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है। विगत दो दिन के अंदर राज्य में 1114 नए पॉजिटिव मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28564 हो गई। इधर 24 घंटे में 1206 लोग महामारी ठीक भी हुए। अब तक 18741 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। 
 

35


स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। इनमें पटना में तीन, भोजपुर व लखीसराय में दो-दो, नालंदा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में एक-एक मौत हुई है। बता दें कि कोरोना से प्रदेश में अब तक 210 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

45


स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 10303 कोरोना सैंपल की जांच की गई। जिसमें 19 जुलाई को 678 और 20 जुलाई को 431 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन में 1114 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। 

55


संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स प्रशासन ने मंगलवार को 20 आईसीयू बेड कोविड वार्ड में बढ़ा दी है। एम्स के एमएस डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में अब 60 आईसीयू बेड मरीजों के लिए पूरी तरह काम कर रहा है। बहुत जल्द 20 और आईसीयू बेड बढ़ाया जाएगा उसके बाद एम्स में आईसीयू बेड की तादाद 80 हो जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos