कभी पत्तल में खाया खाना तो कभी बांस के घर में की मस्ती...ऐसा दिखता है सुशांत के गांव का घर

Published : Aug 20, 2020, 02:00 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 02:30 PM IST

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है। इस केस में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते हर कोई जानना चाह रकहा है। आज हम उन दिनों की अनदेखी तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं, जिसमें 17 साल बाद सुशांत अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी के मलडीहा में पहुंचे थे। यह अलग बात है कि वे हमारे बीच आज नहीं है, लेकिन उनके फैंस उन दिनों की तस्वीरों को संजोकर रखे हुए हैं। इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत कभी पत्तल में खाते दिखे तो कभी कभी बांस के घर में  मस्ती की थी। 

PREV
19
कभी पत्तल में खाया खाना तो कभी बांस के घर में की मस्ती...ऐसा दिखता है सुशांत के गांव का घर

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 17 वर्ष बाद अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी के मलडीहा में गए थे। 

29


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कृष्ण भगवान की मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भोले बाबा का प्रसिद्ध मंदिर बरुणेश्वर स्थान में अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की थी।
 

39

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के साथ बांस के घर फोटो भी खींचवाई थी। 

49

सुशांत सिंह राजपूत ने फैंस की अनुरोध पर प्लास्टिक की कुर्सी का स्टंप बनाकर जमकर क्रिकेट भी खेला था। इस दौरान कई बाउंड्री लगाई, जिससे जुड़ा वीडियो आज भी खूब वायरल होता है।  

59

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ इस तरह अपने दोस्तों के साथ फोटो शूट करवाया था। 

69

अपने गांव पहुंचने के बाद सुशांत सिंह राजपूत भाई और रिश्तेदारों से मिले थे। इस दौरान फोटो भी खींचवाई थी।  

79

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुद अपने करीबियों के साथ सेल्फी ली थी।

89

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैंस को निराश नहीं किया था। सभी के साथ फोटो शूट कराकर दिल जीत लिया था। 

99

Recommended Stories