सुशांत की मौत के बाद अब पिता का दावा, कहा- मैं हूं कानूनी तौर पर वारिस, संपत्ति पर केवल मेरा हक

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पिता केके सिंह ने उनकी संपत्ति पर अपना दावा किया है। मीडिया को जारी बयान कहा है कि मैं सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूं। बेटे ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल को रखा था और उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस होने के कारण मैं उनकी सेवाएं समाप्त करता हूं। बिना मेरी सहमित के कोई भी वकील, सीए या अन्य को उनकी संपत्ति पर रिप्रजेंट करने का हक नहीं होगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 3:34 AM IST / Updated: Aug 20 2020, 05:55 PM IST

15
सुशांत की मौत के बाद अब पिता का दावा, कहा- मैं हूं कानूनी तौर पर वारिस, संपत्ति पर केवल मेरा हक

हाल ही में कुछ लोगों ने खुद को सुशांत द्वारा वकील रखने का दावा मीडिया में किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खुद और सुशांत सिंह राजपूत के बीच हुई बातों का खुलासा भी किया था। बताते हैं कि इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 के सेक्शन 126 और बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया रुल्स के तहत वर्जित हैं। जिसके बाद अब सुशांत के पिता ने कहा कि बिना मेरे सहमति के किसी को यह अधिकार नहीं देता हूं कि वे सुशांत को रिप्रजेंट करें।

25


एक्टर सुशांत के पिता ने कहा है कि मैं यह भी साफ कर देता हूं कि मैं और मेरी बेटियों ने एसकेवी लॉ ऑफिसेज, कॉमर्शियल, वरुण सिंह को बतौर वकील के रूप में अधिकृत किया है। साथ ही सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार को  रिप्रजेंट करने के लिए अधिकृत हैं। इनके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति जो परिवार का दावा कर रहा है, उन्हें मेरी सहमति नहीं है।

35


सुशांत की गर्लफ्रेंड और इस केस में आरोपों का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए याचिका दी थी। इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैं।

45

बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में फैसला सुना दिया है। जिसके मुताबिक कि इस केस की जांच सीबीआई ही करेगी।

55


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवार ने एक थैंक्स गिविंग बयान जारी किया था, जबकि, उनकी भांजी मल्लिका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया था। लिखा था कि सुशांत के प्रति आपके अगाध प्यार और हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए हम आभारी हैं। हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos