कमर में शराब छुपाकर विवाह मंडप में बैठा था दूल्हा, सिंदूरदान के पहले कुछ हुआ ऐसा कि खुल गया राज, फिर...

बेगूसराय (Bihar) ।  विवाह मंडप में शादी के लिए बैठे दूल्हे को कमर में बांधकर रखे शराब निकाते देख दुल्हन भी हैरान रह गई। अभी लोग सोच ही रहे थे कि दूल्हे ने शराब पीने के बाद उसे दोस्तों की ओर बढ़ा दिया। यह सब देख दुल्हन भड़क गई और शादी से इंकार करते हुए सिंदूरदान के पहले ही मंडप से उठक चली गई। आरोप है कि इस दौरान नशे में धुत दूल्हे ने वहां मौजूद महिलाओं की बातें सुनकर उनसे अभद्रता किया, जिसके बाद लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को बारातियों को बंधक से मुक्त कराया,  महिलाओं ने दूल्हे की शराब की बोतल भी पुलिस को दी है। बता दें कि शराबबंदी के कारण दूल्हा चोरी से कमर में शराब की बोतल बांधकर रखा था। घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत पंचायत के वार्ड नंबर 13 चमरटोली की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 9:14 AM IST
15
कमर में शराब छुपाकर विवाह मंडप में बैठा था दूल्हा, सिंदूरदान के पहले कुछ हुआ ऐसा कि खुल गया राज, फिर...


सावंत निवासी देवनाथ राम की बेटी का विवाह समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ निवासी राम सखाराम के पुत्र रवींद्र कुमार से था। तय समय पर बाराती पहुंचे। ज्यादा बाराती देखकर घराती पक्ष ने नाराजगी जताई। (प्रतीकात्मक फोटो)

25


आरोप है कि शराब के नशे में धुत दूल्हा रवींद्र कुमार एवं उनके दोस्तों ने पंडाल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। समझाने आए पंच ठीठर राम समेत कई सरातियों की पिटाई कर दी गई। इसके बावजूद प्रतिष्ठा बचाने को जयमाला की रस्म प्रारंभ की गई। लेकिन, वहां का माहौल देख दुल्हन ने जयमाल से इंकार कर दिया। उसे समझाकर जयमाला करा दी।(प्रतीकात्मक फोटो)

35


मंडप में बैठाकर दूल्हे को विवाह कार्यक्रम शुरू किया गया। मंडप में ही दूल्हा कमर से शराब की बोतल निकालकर दोस्तों के साथ पीने लगा। यह देख दुल्हन ने सिंदूरदान से पहले शराबी से विवाह करने से इंकार कर मंडप से उठकर चली गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

45

नशे में धुत दूल्हा महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगा। महिलाएं दूल्हा एवं शराबी बारातियों पर टूट पड़ीं। इसके बाद सभी बराती फरार हो गए।(प्रतीकात्मक फोटो)

55

महिलाओं ने दूल्हा रवींद्र कुमार, उसके पिता राम सखाराम एवं एक बोलेरो चालक को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को बंधक मुक्त कराया। वहीं, महिलाओं ने दूल्हे की शराब की बोतल भी पुलिस को दी है।(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos