लड़की का आरोप था कि उसे लोग घसीटते हुए एक रूम में बंद कर दिए। इसके बाद गांव के लोग जुटे और उससे पूछताछ की गई। लड़की ने बताया कि मेरी शादी उस लड़के से पहले हो चुकी है, जिसकी बारात इस गांव में आने वाली है। हम दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। यह सुन लड़की (जिसकी शादी होने वाली थी) के पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। गांव के लोगों ने मामले के हल के लिए पंचायत बुलाया।