Published : Jun 24, 2020, 06:58 PM ISTUpdated : Jun 24, 2020, 07:04 PM IST
बांका (Bihar) । एक युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर चार बच्चों की मां से प्यार करता था। दोनों के इस अवैध संबंध के कारण प्रेमिका के परिवार के लोग नाराज थे और इसे लेकर कई बार पंचायत भी कर चुके थे, लेकिन प्यार में अंधे हो चुके दोनों अपनी आदत से बाज नहीं आ रही थे। वहीं, प्रेमी महिला के घर पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जिसके बाद गुस्से में आकर महिला के परिवार वाले उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दिए। घटना बांका थाना के लोधम पंचायत का है।
महेश बेंगलुरू में रहकर नौकरी करता था, वह लॉकडाउन में घर आया था। इसी दौरान परिवार के लोग उसकी शादी कर दिए। लेकिन, उसका अवैध संबंध गांव की ही ललिता से तीन सालों से था। (प्रतीकात्मक फोटो)
25
रामकिशुन यादव की पत्नी ललिता चार बच्चों की मां थी। दोनों के अवैध संबंध की जानकारी होने पर राम किशुन के पिता की ओर से कई बार पंचायत भी कराई गई। लेकिन, दोनों अपनी आदत से बाज नहीं आते थे। (प्रतीकात्मक फोटो)
35
प्रेमिका ललिता ने मंगलवार को प्रेमी महेश को बुलाया। लेकिन, महिला के परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर महिला के परिजनों ने मिलकर युवक को खंभे से बांधा और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
45
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, महिला ने अपने पति पर अवैध संबंध के शक का आरोप लगाया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
55
इस पूरे मामले में बांका थानाध्यक्ष राजेश झा का कहना है कि शुरूआती जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला और उसके पति की गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।