Chhath Puja 2021: तस्वीरों में देखिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना और रांची में छठ पूजा और उगते सूर्य को अर्घ्य

पटना। छठ महापर्व के चौथे दिन सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्‍य देकर आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया। देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धालुओं ने पानी में उतरकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सुख-संपन्नता की कामना की। इसके साथ ही कोरोना महामारी के खात्मे की भी प्रार्थना की गई।  दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना और रांची में भी छठ पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। चार दिवसीय छठ पूजा का आज चौथा और आखिरी दिन है। कठिन व्रतो में से एक छठ का व्रत 36 घंटे तक निर्जला रखा जाता है। इससे पहले व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। गंगा और अन्‍य नदियों के किनारे, तालाबों और अन्‍य जलाशयों पर आस्‍था का जन-सैलाब उमड़ता देखा गया। तस्वीरों में देखिए अलग-अलग शहरों में उगते सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्धालु...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2021 3:27 AM IST

19
Chhath Puja 2021: तस्वीरों में देखिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना और रांची में छठ पूजा और उगते सूर्य को अर्घ्य

दिल्ली में श्रद्धालुओं ने छठ के आखिरी दिन शास्त्री पार्क में आर्टिफिशियल घाट बनाकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। दिल्ली सरकार ने भजनपुरा के गावड़ी इलाके में छठ पूजा घाट के पास भक्तों के लिए एक COVID टीकाकरण शिविर लगाया।
 

29

बिहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पटना के पाटीपुल घाट पर गंगा किनारे छठ की पूजा की। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। कुछ श्रद्धालु पटना कॉलेज घाट में सूर्यदेव की पूजा की।

39

छठ पूजा के मौके पर बिहार में लोगों ने सूर्य देव की पूजा-अर्चना की। अंतिम दिन शहर के पटना कॉलेज घाट पर लोगों ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

49

सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने एक-दूसरे को प्रसाद दिया और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। बाद में व्रती घर पहुंचे और अदरक-पानी से अपना 36 घंटे का कठोर व्रत का परायण किया। बिहार में छठ पूजा करने के लिए पटना के पाटीपुल घाट पर गंगा नदी के किनारे श्रद्धालु एकत्रित हुए और छठ पूजा की गई। 

59

पटना में छठ पर्व के आखिरी दिन सुबह से ही नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। व्रती और उनके परिवार के लोगों ने नदी के किनारे बैठकर गाना-बजाना किया। पूजा की तैयारी की। इसके बाद उगते सूरज को अर्घ्य दिया।

69

झारखंड में छठ पूजा की धूम है। यहां चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन रांची के हटनिया तालाब में श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की।
 

79

महाराष्ट्र में छठ के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चार दिवसीय छठ पूजा में हिस्सा लिया। यहां मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आर्टिफिशियल तालाब में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की। यहां4 दिवसीय छठ पूजा उत्सव के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भक्त सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे थे।

89

पश्चिम बंगाल में भी छठ पूजा की गई। अंतिम दिन कोलकाता के ताकता घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य दिया गया और भक्तों ने अपना 36 घंटे का उपवास तोड़ा।
 

99

कोलकाता के ताकता घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई थी। इसके बाद उगते सूरज को अर्घ्य दिया गया और भक्तों ने सूर्य की उपासना की। इसके बाद अपना 36 घंटे का उपवास तोड़ा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos