पटना। छठ महापर्व के चौथे दिन सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य देकर आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया। देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धालुओं ने पानी में उतरकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सुख-संपन्नता की कामना की। इसके साथ ही कोरोना महामारी के खात्मे की भी प्रार्थना की गई। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना और रांची में भी छठ पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। चार दिवसीय छठ पूजा का आज चौथा और आखिरी दिन है। कठिन व्रतो में से एक छठ का व्रत 36 घंटे तक निर्जला रखा जाता है। इससे पहले व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। गंगा और अन्य नदियों के किनारे, तालाबों और अन्य जलाशयों पर आस्था का जन-सैलाब उमड़ता देखा गया। तस्वीरों में देखिए अलग-अलग शहरों में उगते सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्धालु...