पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण, बोले- देश के लिए ये दिन बेहद खास

पटना(BIHAR). देश आज 74वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर बिहार में भी मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह नौ बजे पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इसके पहले उन्‍होंने परेड की मिली-जुली टुकडि़यों की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री ने  मुख्‍यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों के लिए शीघ्र नई सेवा शर्त नियमावली लागू करने की भी घोषणा की। उन्‍होंने कोरोना काल में किए जा रहे सरकार के कार्यों की जानकारी दी। यह भी कहा कि वादा के अनुसार सरकार हर घर में बिजली पहुंचा चुकी है। अब आगे हर खेत त‍क सिंचाई के लिए बिजली पहुंचाने का लक्ष्‍य है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 5:14 AM IST
15
पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण, बोले- देश के लिए ये दिन बेहद खास


मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को देश के टॉप पांच राज्यों में शामिल करना है। गांधी मैदान पहुंचने के पूर्व मुख्यमंत्री ने कारगिल चौक पर अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण का अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

25


स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार शुरू से सचेत है तथा लगातार काम कर रही है। सभी लोग अपने ढंग से काम में में लगे हुए हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोना का संक्रमण पूरे देश में बढ़ा। बिहार में इस संक्रमण से निबटने के उपायों की जानकारी देते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। साथ ही कोविड सेंटर, कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड सेंटर की व्यवस्था की गई है। 
 

35

कोरोना की जंग में लगे चिकित्सा कर्मियों के लिए एक माह का समतुल्य वेतन देने का भी निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना का इलाज करने के दौरान निधन होने पर सेवानिवृति तिथि तक वेतन के बराबर पेंशन तथा अनुकंपा पर नौकरी देन का भी फैसला किया गया है। लॉकडाउन की चर्चा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उस दौरान प्रवासियों के लिए काम किए गए।

45

रोजगार सृजन के प्रयास किए गए। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बहुत लोग बहुत तरह की बातें करते हैं। पहले हमलोगों ने सोचा था गर्मी आएगी कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोरोना के चलते बहुत सी चीजें अव्यवस्थित हुई हैं। 
 

55

कोरोना को लेकर लोगों में भय नहीं सजगता होनी चाहिए। सरकार काम कर रही है। बिहार में बाढ़ की चर्चा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य के 16 जिलों के 130 प्रखंडों की 1303 पंचायतों की 81 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। राज्य सरकार राहत कार्य चला रही है। राहत शिविरों में कोरोना जांच की भी व्यवस्था की गई है। सरकार पीड़ित परिवारों को भोजन व कपड़ों के लिए छह हजार रूपये दे रही है। यह रकम पैसे सीधे बैंक खाते में जा रही है। अभी तक 7.79 लाख परिवारों के खातों में 467 करोड़ रुपये डाले गए हैं। शेष को भी रकम सप्ताह से 10 दिन में मिल जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos