दुबई से लौटा पिता घर में बना तानाशाह, बेटी से करता था रेप, पकड़े जाने पर निकला कोरोना पॉजिटिव

Published : Aug 18, 2020, 02:17 PM IST

बक्सर (Bihar) । दुबई से करीब 10 माह पहले लौटा पिता घर में तानाशाह बन गया था। शराब के नशे में अपनी ही बेटी से रेप करता था। इतना ही नहीं अपने गुनाहों को छिपाने के लिए उसने किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा रखी थी। लेकिन, पति के इस घिनौने हरकत से तंग आकर पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया, जिसे पुलिस ने रविवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। वहीं, आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। जिससे पुलिस,कोर्ट और जेल में हड़कंप मच गया है।  

PREV
16
दुबई से लौटा पिता घर में बना तानाशाह, बेटी से करता था रेप, पकड़े जाने पर निकला कोरोना पॉजिटिव


बक्सर जिले के एक गांव निवासी 13 वर्षीय लड़की का पिता दुबई में काम करता था। वह कुछ महीनों से घर वापस आया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

26


आरोप है कि फरवरी महीने में पिता ने ही उसके साथ रेप किया,जिसकी शिकायत मां से की तो आरोपी ने सभी को डरा धमकाकर शांत कराया।(प्रतीकात्मक फोटो)
 

36


आरोपी पिता को जुए और शराब की लत है। अपने करतूत को छिपाने के लिए उसने घर में किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह परिवार पर रोक लगा दी थी। (प्रतीकात्मक फोटो)

46


बेटी का आरोप है कि पिता डरा धमकाकर उसने कई बार रेप किया। हद होने पर मां ने पीड़िता बेटी को लेकर थाने पहुंची। जहां पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। (प्रतीकात्मक फोटो)

56


पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को रविवार को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया था। (प्रतीकात्मक फोटो)

66


पुलिस के मुताबिक आरोपी के पकड़ने जाने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद हड़कंप मच गया। खबर है कि अधिकारियों ने कुछ मातहत कर्मचारियों को क्वारंटाइन रहने की सलाह तक दे दी है।(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories