धर्मेंद्र ने दांतों से 1 मिनट में लोहे के 15 रॉड को मोड़ा, 35 दिन में दूसरी बार गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

कैमूर (Bihar) । इंडिया के हैमर हेडमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने फिर इतिहास रच दिया। धर्मेंद्र कुमार ने इस बार दांतों से एक मिनट में 12 मिलीमीटर मोटी लोहे की 15 रॉड मोड़कर  गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज कर लिया है। अमेरिका के डेविस का रिकॉर्ड इस तरह तोड़कर भारत का परचम दुनिया में लहराया। बता दें कि 35 दिन में दो बार  गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज कराने के बाद धर्मेंद्र का मनोबल काफी बढ़ गया है। इसके पहले 2 जून को सिर से लोहे का सरिया मोड़ने का  गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराया था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 9:39 AM IST / Updated: Jul 07 2020, 03:11 PM IST
17
धर्मेंद्र ने दांतों से 1 मिनट में लोहे के 15 रॉड को मोड़ा,  35 दिन में दूसरी बार गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम


धर्मेंद्र कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं। वो कच्चा नारियल और बेल को अपने सिर पर ऐसे तोड़ते हैं जैसे वह टमाटर हो। धर्मेंद् इंटरनेशनल स्टंट गेम में पहले ही विश्व रिकॉर्ड बना चुके है।

27


बिहार के धर्मेंद्र कुमार ने इस बार अमेरिका के डेविस का रिकॉर्ड तोड़ा है। डेविस ने 25 मार्च 2014 को दांतों से ऐसी 10 रॉड मोड़ी थीं। लेकिन, इस बार धर्मेंद्र ने दांतों से एक मिनट में 12 मिलीमीटर मोटी लोहे की 15 रॉड मोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है। 
 

37


धर्मेंद्र के नाम पहले भी कई कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। धर्मेंद्र ने 2 जून को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सिर से एक मिनट में लोहे की 24 रॉड मोड़कर आर्मेनिया के एडॉट्स का रिकॉर्ड तोड़ा था। तब से उन्हें हैमर हेडमैन कहा जाने लगा। 
 

47

धर्मेंद्र कैमूर जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं और अभी त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में तैनात हैं। उनके पिता अपलेश्वर सिंह किसान हैं। मां कुंती देवी रामगढ़ ब्लॉक की सरपंच हैं।
 

57


धर्मेंद्र ने 2017 में 2 मिनट 50 सेकेंड में सिर से 51 कच्चे बेल फोड़ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन ने यह प्रतियोगिता रखी थी। धर्मेंद्र ने इसमें 21 देशों के प्रतिभागियों को हराया था।

67


धर्मेंद्र ने इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन ( आईडब्लूयूआर ) की ओर से 2017 में त्रिपुरा अगरतला में आयोजित प्रतियोगिता में 2.50 मिनट में 51 कच्चे बेल ( वुड ऐप्पल ) सिर से तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रतियोगिता में 21 देशों के स्टंट मैन शामिल हुए थे।

77


इसी प्रतियोगिता एक मिनट में 57 कच्चे नारियल सिर से तोड़ने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस रिकॉर्ड के बाद त्रिपुरा राइफल ने धर्मेन्द्र को हैमर हैडमान की उपाधि के साथ पदोन्नति देकर सिपाही से सब इंस्पेक्टर बना दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos