दरभंगा. दरभंगा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में शनिवार सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। पिछले 2 दिनों में बिहार में ट्रेन में आग लगने का दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले बुधवार की रात इसी तरह बिहार संपर्क क्रांति धूं-धूं करके जल उठी थी। चूंकि दोनों ट्रेनों में आग यार्ड में खड़े होने के दौरान लगी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
बताते हैं कि आग ट्रेन के जनरल कोच की स्पेयर बोगी में लगी थी। जब लोगों ने ट्रेन से धुंआ उठते देखा, तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर दिलीप कुमार, RPF इंस्पेक्टर जवाहर लाल, GRP थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
24
हालांकि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दरसअल, यार्ड तक जाने के लिए फायर ब्रिगेड को रास्ता नहीं मिल रहा था। जैसे-तैसे करके ट्रेन तक पानी पहुंचाने का इंतजाम किया गया। जब तक आग नहीं बुझी, अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
34
ट्रेन में आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन दो दिन में लगातार दूसरी ट्रेन में इसी तरह आग लगने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
44
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार देर रात दरभंगा स्टेशन के यार्ड में ही खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग लगी थी। यह ट्रेन अगले दिन यानी गुरुवार सुबह खुलनेवाली थी। आग ट्रेन के स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी में लगी थी।