बिहार में बना देश का पहला 100 बेड वाला PICU हॉस्पिटल, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से है लैस

मुजफ्फरपुर (Bihar)। बिहार में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस देश का पहला 100 बेड का पीकू (PICU) अस्पताल बन गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सदर अस्पताल परिसर में नए 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल और एसकेएमसीएच में 102 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केअर यूनिट यानी पिकू का उद्घाटन किया। बता दें कि पिछले साल बिहार के कुछ हिस्सों में फैली बीमारी की वजह से अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने सौ बेड का पीकू अस्पताल बनाने का फैसला लिया था, जिसका फाउंडेशन 25 सितंबर 2019 में रखा गया था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 5:34 AM IST / Updated: Jun 06 2020, 01:31 PM IST
17
बिहार में बना देश का पहला 100 बेड वाला PICU हॉस्पिटल, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से है लैस


एसकेएमसीएच में पीकू वार्ड में सभी बेड पर वेंटिलेटर, कैमरा के साथ सेंट्रलाइज ऑक्सीजन, ऑक्सीजन मास्क व अन्य सभी अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण उपलब्ध हैं। पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन से बेड पर ही एक्स-रे की सुविधा होगी। 
 

27


मातृ-शिशु अस्पताल के 6 विभागों में गायनी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक, पीडियाट्रिक सर्जरी, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्राइन मेडिसिन व ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग शामिल हैं।

37


एसकेएमसीएच में पीकू वार्ड के संचालन के लिए फिलहाल राज्य के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से 15 विशेषज्ञ चिकित्सक आए हैं। एसकेएमसीएच का शिशु विभाग इसकी देखरेख कर रहा है। 

47


एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने कहा है कि इसके लिए अलग से चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यहां इलाजरत बच्चों को पैथोलॉजी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
 

57


मरीज के स्वजनों के ठहरने के लिए 50 बेड का अतिथिशाला बनाया गया है। सभी बेड पर अलमारी भी है। टीवी पर बच्चे के चल रहे इलाज की पल-पल की जानकारी देखने की सुविधा है।

67


पीआईसीयू में 20 वेंटिलेटर, 102 कार्डियक मॉनीटर, 21 रेडिएंट वार्मर, 90 सीरिंज पंप, 51 नेबुलाइजर, 2 डिफिब्रीलेटर, 102 इन्फ्यूजन पंप, 21 पोर्टेबल सक्शन, 51 पीडियाट्रिक लेरिंजोस्कोप, 8 प्रोसड्यूरोलाइट, 34 अंबू बैग, 15 ब्रेस्ट पम्प, सीबीसी मशीन रोगियों के परिजनों के लिए यहां 50 बेड की धर्मशाला भी बनाई गई है।

77


सदर अस्पताल में अभी ब्लड बैंक ही है। लेकिन, अब बायो केमिस्ट्री और पैथोलॉजी की मशीनें भी लगेंगी। 7 बेड की एनआईसीयू के साथ होंगें 5 वेंटिलेटर, 6 बेड की पीआईसीयू के साथ भी 4 वेंटिलेटर, 4 बेड की हाईडिपेंडेंसी यूनिट,13 बेड का मैटरनल आईसीयू है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos