दारोगा बच्चों के साथ बनाता था अप्राकृतिक संबंध, लेकिन हद पार हुई तो इन लड़कों ने मार डाला

समरस्तीपुर (, Bihar) । मुफ्फसिल थाने में तैनात दारोगा की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए तीन लड़कों को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के सामने हैरान कर देने वाली कहानी सुनाई। यह घटना समरस्तीपुर की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 1:05 PM IST / Updated: Mar 21 2021, 06:37 PM IST
15
दारोगा बच्चों के साथ बनाता था अप्राकृतिक संबंध, लेकिन हद पार हुई तो इन लड़कों ने मार डाला

यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लड़कों ने बताया कि दारोगा मोबाइल फोन देने के नाम पर उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार/अप्राकृतिक यौन संबंध बनवाता था। आरोपियों ने बताया कि इस कार्य के लिए मृतक दारोगा ने मोबाइल देने का भी वादा किया था।
 

25

चारों लड़कों को खेत में बुलाया था दारोगा
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन भी दारोगा ने इसी कार्य के लिए उन सभी को खेत में बुलाया था। सभी 4 युवक खेत में गए। जहां दारोगा ने उनसे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की बात कही तो अभियुक्तों ने मोबाइल मांगा।
 

35

गिरफ्तार आरोपियों ने सुनाई कुछ ऐसी कहानी
बताते हैं कि दारोगा ने उनसे अगली बार आने के बाद मोबाइल देने की बात कहते हुए युवकों से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की बात कही। इसी बीच 4 लड़कों में एक दारोगा के साथ यह काम करने लगा। बार-बार इस तरह के गलत काम से तंग आकर बाकी अन्य 3 लड़कों ने दारोगा की लोहे की रॉड से वार करके हत्या कर दी।
 

45

पुलिस की पकड़ से एक आरोपी फरार
पुलिस ने मृतक दरोगा का मोबाइल भी अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया है। घटना में शामिल 4 आरोपियों में 3 की गिरफ्तारी हो गई है। एक आरोपी पुलिस दबिश के दौरान फरार होने में सफल रहा।

55

एसडीपीओ ने कही ये बातें
एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह का कहना है कि मृतक दारोगा के बेटे के आधार पर अवतारनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज किया गया था। बुधवार को दारोगा का शव डुमरी। मोबाइल के सीडीआर के आधार पर कॉल डिटेल से अभियुक्तों की पहचान की गई। घटना में 4 अभियुक्त शामिल थे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos