हाजीपुर (Bihar) । पुलिस ने हाजीपुर (Hajipur) में सदर थाने (Sadar police station) के पॉश इलाके दामोदर नगर में एक सेक्स रैकेट (Sex racket) का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पति-पत्नी (husband-wife)को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने एक युवती को तीन महीने से बंधक बना कर रखा था और उससे जबरन धंधा करवाते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से एक डायरी मिली, जिसमें सैकड़ों लोगों के नाम और नंबर लिखे हुए थे। इतना ही नहीं एक नंबर पर कॉल किया गया तो कस्टमर भी पहुंच गया। हालांकि मौके की स्थिति देखकर फरार हो गया। आरोप है कि कस्टमर के तौर वर्दीवाले भी आते थे।
पॉश इलाके में चल रहे इस सेक्स रैकेट का खुलासा तब हुआ जब बंधक बनाई गई युवती घर से निकलकर भाग गई और इसकी जानकारी मोहल्लेवालों को दी। जिसके बाद वे हंगामा खड़े कर दिए। पुलिस आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
25
पीड़ित पीड़ित युवती ने पुलिस से कहा है कि कई वर्दी वाले भी उसके पास आते रहे हैं। इसके अलावा दूर-दूर से कस्टमर बुलाए जाते थे। आरोपी दंपति सभी से मोटी रकम वसूलते थे। (प्रतीकात्मक फोटो)
35
हद तो तब हो गई जब पुलिस के पहुंचने से पहले भी युवती के मोबाइल पर एक कस्टमर का फोन आया। लेकिन, जैसे ही वह पहुंचा मोहल्लेवालों ने उसे पकड़ लिया। मगर, इसी बीच चकमा देकर फरार हो गया।(प्रतीकात्मक फोटो)
45
पुलिस से स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसके चलते यहां रहनेवाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
55
पुलिस गिरफ्त में आई महिला महिला कुछ भी साफ-साफ बताने से कतराती नजर आई। फिलहाल पीड़ित युवती के बयान पर केस कर लिया गया। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।