अभी तक सबसे अधिक बायोडाटा पटना व मगध प्रमंडल से आए हैं। इन दोनों प्रमंडलों की 69 विस क्षेत्रों के लिए अभी तक 360 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इसक बाद मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल की 34 विस क्षेत्र में अब तक 250 से अधिक उम्मीदवार आवेदन दे चुके हैं। सारण व तिरहुत प्रमंडल में 73 विस क्षेत्रों के लिए अभी तक करीब 140 व दरभंगा,सहरसा (कोसी) व पूर्णिया प्रमंडल की 67 विधानसभाओं में के लिए करीब 150 बायोडाटा आ चुके हैं। (फाइल फोटो)