ये अनोखा है तोता, चलाता है एंड्राइड मोबाइल,चोंच मार कर निकाल लेता है YouTube से अपना पसंदीदा शो

कटिहार (Bihar) । आज हम आपको एक अनोखे तोता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाता है और यू-ट्यूब पर अपना पसंदीदा शो खोजकर देखता है। इतना ही नहीं वह बेड पर सोता है, जिसकी सुरक्षा और सुविधा का ख्याल परिवार के लोग रखते हैं।  हालांकि यह सब वह ट्रेनिंग के कारण करता है। आइए विस्तार से जानते हैं तोते के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 12:24 PM IST / Updated: Aug 25 2020, 05:58 PM IST

15
ये अनोखा है तोता, चलाता है एंड्राइड मोबाइल,चोंच मार कर निकाल लेता है  YouTube से अपना पसंदीदा शो

कटिहार नया टोला मोहल्ला निवासी राजेश वर्मा डेढ़ साल पहले अपने ही किसी मित्र के घर से तोता लाए थे। घर के लोग प्यार से इसे डुग्गू बुलाते हैं।
 

25


परिवार के लोगों का दावा है कि घर में शुरू से लेकर अब तक डुग्गू (तोता का नाम) के लिए कोई अलग पिंजरा नहीं है। इस बीच घर के छोटे बच्चों के साथ रहते-रहते उसे मोबाइल की ऐसी लत लग गई कि अब वो न सिर्फ खुद से मोबाइल ऑपरेट करता है, बल्कि यू-ट्यूब भी चलाता है।
 

35


यू-ट्यूब पर चोंच से डुग्‍गू अपनी पसंद से यानि तोता से जुड़ा हुआ कार्यक्रम भी निकाल कर देख लेता है। राजेश की बेटी साक्षी तो मानो इसकी ट्रेनर है, जो हर समय इसे कुछ न कुछ सिखाती रहती है। 

45


राजेश कहते हैं कि वो और उनके परिवार के सभी लोग तोता को  घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक तोता बिहारी सत्तू का दीवाना है। इसके अलावा वो और कुछ भी नहीं खाता है। 

55

डुग्‍गू रात में भी घर के लोगों के साथ बेड पर ही सोता है। राजेश कहते हैं कि अगर कहीं बाहर जाना होता है तो डुग्‍गू भी कंधे पर सवार होकर उनका हमसफर बन जाता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos