परिवार के लोगों का दावा है कि घर में शुरू से लेकर अब तक डुग्गू (तोता का नाम) के लिए कोई अलग पिंजरा नहीं है। इस बीच घर के छोटे बच्चों के साथ रहते-रहते उसे मोबाइल की ऐसी लत लग गई कि अब वो न सिर्फ खुद से मोबाइल ऑपरेट करता है, बल्कि यू-ट्यूब भी चलाता है।