पटना (Bihar) । कोरोना से मौत होने पर सरकारी सेवकों को पारिवारिक पेंशन मिलेगी। यह निर्णय बिहार सरकार ने लिया है। जिसे नीतीश सरकार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई कैबिनेट की मीटिंग में पास भी कर दिया है। साथ ही कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने वाले 8 चिकित्सा पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इस दौर इस बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर पर भी मुहर लगी। सरकार कोरोना काल में मरने वाले वाले सरकारी सेवकों को विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ देगी। यह लाभ साल 2004 के बाद सेवा में आने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा।