शहीद हुए बिहार के 2 लाल, पतियों के शहादत की खबर से पत्नियां बेसुध; घरवालों ने कहा- बेटे की शहादत पर गर्व

पटना (Bihar) । चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले 20 भारतीय सैनिकों में बिहार के दो जवान बिहार के हैं। इनमें  सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कारण गांव निवासी शहीद कुंदन यादव और समस्तीपुर के रहने वाले अमन कुमार सिंह शामिल हैं। जिनके शहीद होने की खबर भारतीय सेना के किसी अधिकारी ने मोबाइल फोन करके उनके परिजनों को दी। जिसे सुनते ही बिहार के इन जवानों की पत्नियां बेसुध हो गईं हैं। माताओं का रो-रोकर बुरा हाल है। पति और परिवार वाले रोते हुए बस इतना ही कह रहे हैं कि बेटे के इस वीर गति पर उन्हें गर्व है। वहीं, शहादत की खबर सुनकर आस-पास गांव के शहीद हुए बिहार के इन तीनों लाल के घर पहुंच रहे हैं, जिनसे घर के लोग उनके बारे में रोते-विलखते बातें भी कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 7:15 AM IST / Updated: Jun 29 2020, 08:14 PM IST
16
शहीद हुए बिहार के 2 लाल, पतियों के शहादत की खबर से पत्नियां बेसुध; घरवालों ने कहा- बेटे की शहादत पर गर्व


सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कारण गांव के निवासी कुंदन यादव चीनी सैनिकों के इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। वे आठ साल पहले 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। 
 

26


परिवार के लोगों ने बताया कि इसी महीने की 9 तारीख को उनकी घर के लोगों से फोन पर बात हुई थी।  बेटे की शहादत के बाद पिता को इस वीरगति पर गर्व है। 

36


परिवार के लोगों ने बताया कि कुंदन फरवरी महीने में अपने दोनों बेटे का मुंडन कराने घर आए थे। 

46


समस्तीपुर के रहने वाले अमन कुमार सिंह भी चीनी सैनिकों के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह बिहार रेजीमेंट में कार्यरत चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में शहीद हो गए हैं।
 

56


अमन की शहादत की खबर परिवार वाले और ग्रामीणों को रात के लगभग 10:30 बजे मिली जब भारत चीन बॉर्डर से ही भारतीय सेना के किसी अधिकारी ने फोन करके परिजनों को यह सूचना दी। 

66


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि देश, शहीदों के बलिदान को याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos