शहीद जवान की पत्नी रिक्की देवी ने कहा कि सात महीने पहले ही दो महीने की छुट्टी पर पति घर आए थे। छह जून को अंतिम बार उनकी पति से फोन पर बात हुई थी तो उन्होंने घर की जानकारी लेने के बाद वहां का माहौल ठीक होने की सूचना दी थी। कहा था कि यहां सब अच्छा है, मैं जल्द ही घर आऊंगा।