दरअसल, सुशील मोदी स्थानीय नेताआों के साथ शुक्रवार दोपहर मृतक के पैतृक गांव संवरी बक्शीजी गए हुए थे। जहां पूरा परिवार रुपेश की याद में मातम मना रहा था। रूपेश की बेटी आराध्या ने कहा कि देखो मम्मी में तो नहीं रो रही हूं। वहीं मासूम बिलखते हुए बोली- मेरी मम्मी इसलिए रो रहीं कि पापा सभी लोगों की मदद करते थे, वह हर वक्त दूसरें के लिए खड़े होते थे, हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर क्यों उन्होंने मुझे मेरे भाई और मम्मी को अनाथ कर दिया। बेटी की यह बात सुनते ही सुशील मोदी भी भावुक हो गए, वहां जो भी लोग मौजूद थे उनकी आंखों में भी बच्ची की बातें सुनकर आंसू आ गए। वहीं मोदी ने कहा कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार किए जाएंगे, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस मामले में कार्रवाई तेजी से हो रही है। आप चिंता ना करें, में आपको यकीन दिलाता हूं की पूरे परिवार को इंसाफ मिलेगा।