8 साल की बेटी का दर्द सुन रो पड़े सुशील मोदी, बोली-पापा के बाद मैं-भाई और मम्मी अनाथ हो गए अंकल जी

पटना बिहार. तीन दिन पहले बिहार में सीएम आवास से एक किमी दूर पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार की गोली मारकर एक दिन पहले हत्या कर दी गई, जिसे लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहंचे। मोदी को देखते ही रुपेश कुमार की बेटी रोते हुए बोली कि अंकल... पापा की हत्या करने वालों को पकड़ा जाएगा तो पहली गोली मेरी मम्मी उसे मारेंगी, प्लीज।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 11:57 AM IST / Updated: Jan 15 2021, 05:36 PM IST
16
8 साल की बेटी का दर्द सुन रो पड़े सुशील मोदी, बोली-पापा के बाद मैं-भाई और मम्मी अनाथ हो गए अंकल जी


दरअसल, सुशील मोदी स्थानीय नेताआों के साथ शुक्रवार दोपहर मृतक के पैतृक गांव संवरी बक्शीजी गए हुए थे। जहां पूरा परिवार रुपेश की याद में मातम मना रहा था। रूपेश की बेटी आराध्या ने कहा कि देखो मम्मी में तो नहीं रो रही हूं। वहीं मासूम बिलखते हुए बोली- मेरी मम्मी इसलिए रो रहीं कि पापा सभी लोगों की मदद करते थे, वह हर वक्त दूसरें के लिए खड़े होते थे, हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर क्यों उन्होंने मुझे मेरे भाई और मम्मी को अनाथ कर दिया। बेटी की यह बात सुनते ही सुशील मोदी भी भावुक हो गए, वहां जो भी लोग मौजूद थे उनकी आंखों में भी बच्ची की बातें सुनकर आंसू आ गए। वहीं मोदी ने कहा कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार किए जाएंगे, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस मामले में कार्रवाई तेजी से हो रही है। आप चिंता ना करें, में आपको यकीन दिलाता हूं की पूरे परिवार को इंसाफ मिलेगा।

26


जैसे ही सुशील मोदी रूपेश की पत्नी नीतू को पास ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे तो वह बिलख-बिलखकर रोनी लगीं। बिहारी भाषा में बोलीं कि अइसन चेहरा लेके कइसे जीयम हो। साथ ही कहने लगीं वह चाहती हैं कि उनकी बेटी बेटी पटना के नाट्रेडम एकेडमी और बेटा रेडिएंट पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं, वह चाहती हैं कि उनके दोनों बच्चों की आगे की पढ़ाई इसी स्कूल में हो, हमें हमारे बच्चों की पढ़ाई का खर्चे में सरकार मदद करे।

36

बता दें कि 12 जनवरी को नवारदात शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक इलाके में कुछ लोगों ने रूपेश कुमार की गोली मार दी गई थी। वह इस दौरान ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घायल अवस्था में रूपेश कुमार को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मौत हो गई थी।
 

46


इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार हत्या के बाद से एनडीए सरकार को विपक्षी दलों ने घेरना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अब तक इस मामले में 200 लोगों से पूछताछ की गई है। फिलहाल कोई कारण सामने नहीं आया है।

56


पत्नी नीतू सिंह बिलखते हुए बोली-मैंने गोवा घूमने के दौरान पति रुपेश सिंह के साथ तरह-तरह के सपने संजोए थे। आने वाले फ्यूचर को लेकर कई सपने देखे थे। उन्होंने कहा कि रोज की ही तरह मंगलवार की सुबह रुपेश को ड्यूटी पर भेजा था। लेकिन मुझे क्या पता था कि वह लौट कर नहीं आएंगे। 12 जनवरी को खून से लथपथ पति को देखकर मेरा कलेजा फट गया था। हत्यारों ने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया, अब किसके सहारे जीऊंगी।
 

66


रुपेश के पिता शिवजी व अन्य परिजनों से मिलते भाजपा नेता और सुशील मोदी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos