Published : Aug 25, 2020, 05:54 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 05:58 PM IST
कटिहार (Bihar) । आज हम आपको एक अनोखे तोता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाता है और यू-ट्यूब पर अपना पसंदीदा शो खोजकर देखता है। इतना ही नहीं वह बेड पर सोता है, जिसकी सुरक्षा और सुविधा का ख्याल परिवार के लोग रखते हैं। हालांकि यह सब वह ट्रेनिंग के कारण करता है। आइए विस्तार से जानते हैं तोते के बारे में।
कटिहार नया टोला मोहल्ला निवासी राजेश वर्मा डेढ़ साल पहले अपने ही किसी मित्र के घर से तोता लाए थे। घर के लोग प्यार से इसे डुग्गू बुलाते हैं।
25
परिवार के लोगों का दावा है कि घर में शुरू से लेकर अब तक डुग्गू (तोता का नाम) के लिए कोई अलग पिंजरा नहीं है। इस बीच घर के छोटे बच्चों के साथ रहते-रहते उसे मोबाइल की ऐसी लत लग गई कि अब वो न सिर्फ खुद से मोबाइल ऑपरेट करता है, बल्कि यू-ट्यूब भी चलाता है।
35
यू-ट्यूब पर चोंच से डुग्गू अपनी पसंद से यानि तोता से जुड़ा हुआ कार्यक्रम भी निकाल कर देख लेता है। राजेश की बेटी साक्षी तो मानो इसकी ट्रेनर है, जो हर समय इसे कुछ न कुछ सिखाती रहती है।
45
राजेश कहते हैं कि वो और उनके परिवार के सभी लोग तोता को घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक तोता बिहारी सत्तू का दीवाना है। इसके अलावा वो और कुछ भी नहीं खाता है।
55
डुग्गू रात में भी घर के लोगों के साथ बेड पर ही सोता है। राजेश कहते हैं कि अगर कहीं बाहर जाना होता है तो डुग्गू भी कंधे पर सवार होकर उनका हमसफर बन जाता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।