पटना (Bihar) । आईपीएस ऑफिसर शिवदीप वामन राव लांडे (Shivdeep Vaman Rao Lande) को महाराष्ट्र सरकार में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (Anti Terrorist Squad ) का डीआईजी बनाया है। बिहार कैडर से 2006 बैच के इस आईपीएस ऑफिसर ने संघर्ष करते हुए स्कॉलरशिप की मदद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास की थी। वह पटना सिटी एसपी (Patna City SP) की तैनाती के दौरान अपनी अनोखी कार्यशैली की वजह से पूरे देश में मशहूर हो गए थे। बता दें कि इस समय वह हैदराबाद (Hyderabad) में एक महीने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। खबर है कि नौ अक्टूबर को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह नए पद पर योगदान देंगे।