सार

बिहार की जेडीयू विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है। नक्सली गतिविधियों से जुड़े होने के शक में यह कार्रवाई की गई है। मनोरमा देवी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की करीबी बताई जाती हैं।

रामपुर. बिहार की जेडीयू विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के ठिकानों पर गुरुवार को एनआईए की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है, अलसुबह 4.30 बजे से शुरू हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एनआईए की टीम भारी पुलिस बल के साथ उनके आवास पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। ये कार्रवाई नक्सली गतिविधि के चलते की गई है। 

बिहार सीएम की करीबी

जानकारी के अनुसार- नक्सली गतिविधि से जुड़े होने के कारण नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम ने मनोरमा देवी के रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित एपी कॉलोनी आवास पर छापा मारा है। वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार की करीबी हैं। एनआईए की टीम ने मनोरमा देवी के घर को पूरी तरह से घेर लिया है, बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही अंदर से किसी व्यक्ति को बाहर जाने दिया जा रहा है। इस मामले में फिलहाल एनआईए की टीम कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

मनोरमा देवी के पति करते थे हथियार सप्लाई

आपको बता दें कि मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव की मौत हो चुकी है, जब वे जिंदा थे तो उनके खिलाफ नक्सलियों को हथियार और गोलियों की सप्लाई करने का कैसे चला था, वे हजारों कारतूस के साथ गिरफ्तार भी हुए थे। बिंदी यादव के खिलाफ देशद्रोह का केस भी चला था और उनकी गाड़ी से ही भारी तादात में कारतूस मिले थे। 

नक्सलियों ने बताया था नाम

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले टिकरी में एनआईए की टीम ने दो जवानों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिन्होंने पूछताछ में मनोरमा देवी का ही नाम लिया था, इस कारण मामला नक्सलियों से जुड़ा होने के कारण मनोरमा देवी के घर पर एनआईए की टीम ने रेड मारी है।

यह भी पढ़ें : 40 रुपए में भरपेट भोजन: यहां सिर्फ महिलाएं खिलाती है खाना