सार
बरौनी के तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में मात्र 40 रुपए में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन मिल रहा है। छह महिलाओं द्वारा चलाई जा रही रसोई का उद्देश्य सेवा प्रदान करना है, यहां भोजन मरीजों और बाहरी लोगों दोनों के लिए उपलब्ध है।
बरौनी. बिहार के बरौनी क्षेत्र में स्थित तेघड़ा अनुमंडल के सरकारी अस्पताल में आपको महज 40 रुपए में शुद्ध शाकाहारी और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। जिसमें आपको दाल, रोटी, चावल के साथ चार तरह की सब्जी भी मिलेगी। अच्छी बात यह है कि यहां पर सिर्फ मरीज या उनके परिजन ही नहीं बल्कि कोई भी आकर खाना खा सकते हैं। यहां सिर्फ महिलाओं द्वारा सेवाएं दी जाती है।
6 महिलाएं दे रही सेवा
आपको बता दें कि जहां आज के समय में 40 रुपए में सिर्फ सब्जी भी नहीं मिलती है, वहां आपको भरपेट भोजन मिल रहा है। क्योंकि यह काम पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि सेवा करने के उद्देश्य किया जा रहा है।अच्छी बात यह है कि यह काम महिलाओं के एक समूह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 6 महिलाएं मिलकर खाना बनाने से लेकर खाना खिलाने तक की सभी सुविधाएं ग्राहकों को देती हैं। ऐसे में अगर आप भी उद्योग नगरी बरौनी क्षेत्र में है और आपको खाना खाना है तो आप तेघड़ा में स्थित अस्पताल परिसर में जाकर महज 40 रुपए में भोजन का आनंद ले सकते हैं।
दीदी की रसोई में स्वादिष्ट भोजन
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीदी की रसोई की शुरुआत की गई थी, इस योजना के तहत प्रदेश के कई अस्पतालों में महिलाओं के समूह द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले यह भोजन सिर्फ मरीज और उनके परिजनों को ही दिया जाता था। लेकिन अब यह भोजन बाहर से आने वाले कोई भी व्यक्ति कर सकते हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए यह भी ये योजना वरदान साबित हो रही है जो स्टूडेंट है या काम के सिलसिले में बाहर आते हैं और अधिक पैसा खर्च नहीं कर पाते हैं। दीदी की रसोई सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलती है। जिसमें आपको समय पर ताजा गर्म और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : 48 दिन नहीं चलेंगी ये दो एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी की तारीखें