पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के तारा बसवरीया गांव के रहने वाले इंदल गुरो के घर के लोग अपने-अपने कामकाज में व्यस्त थे। तभी, एक जहरीला सर्प दिखाई दिया, जिसे इंदल ने मार दिया। इसके बाद इंदल ने उस बिल को खोदना शुरू किए, जिससे सांप निकला था। फिर क्या था, बिल से एक-एक कर सांप निकलने लगे। (प्रतीकात्मक फोटो)