Bihar Nitish Kumar Cabinet Ministers: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राजभवन में राज्यपाल फागू सिंह चौहान 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्री बनने वाले 31 विधायकों में RJD के सबसे ज्यादा 16, JDU के 11, कांग्रेस के 2, हम से एक और एक निर्दलीय है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली। यानी अब 12वीं पास तेजप्रताप बिहार मंत्रालय चलाएंगे। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सौंपा गया है। जबकि छोटे बेट और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास और ग्रामीण कार्य का जिम्मा मिला है। बता दें कि 16 अगस्त को जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से 4 मंत्री MLC (विधान परिषद के सदस्य) हैं। इनके नाम संजय झा (जेडीयू), अशोक चौधरी (जेडीयू), कार्तिक सिंह (आरजेडी) और संतोष कुमार सुमन (HAM) शामिल हैं। आखिर कितना पढ़ा-लिखा है नीतीश कुमार का नया मंत्रिमंडल, आइए जानते हैं।