Lalu Prasad Yadav की तबीयत बिगड़ी, 25% किडनी कर रही काम,तेज प्रताप सुन रहे पटना में भागवत,रांची पहुंचा परिवार

रांची ( Jharkhand)। चारा घोटाले के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई। आज सबसे पहले लालू से मिलने बड़ी बेटी राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती पहुंचीं। उसके बाद छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव और पत्‍नी राबड़ी देवी रिम्‍स आई हैं। वहीं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव गुरुवार से भागवत कथा में डूबे हुए हैं। जिनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में आई है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव को गुरुवार की देर शाम से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। निमोनिया के लक्षण भी नजर आ रहे हैं। डॉक्टर उमेश प्रसाद के मुताबिक, लालू यादव की किडनी 25% काम कर रही है। पहले के मुकाबले 10% गिरावट है। अगर 10-12% की और गिरावट आई तो लालू को डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 5:33 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 06:25 PM IST

15
Lalu Prasad Yadav की तबीयत बिगड़ी, 25% किडनी कर रही काम,तेज प्रताप  सुन रहे पटना में भागवत,रांची पहुंचा परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव गुरुवार से भागवत कथा में डूबे हुए हैं। पटना के अपने सरकारी आवास पर एक सप्‍ताह के भागवत कथा यज्ञ में वे गीता का ज्ञान ले रहे हैं। कथा के लिए वृंदावन से कथा वाचक बुलाए गए हैं।

25

लालू की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप, जेल आईजी और जेल अधीक्षक रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे। जेल आईजी बृजेंद्र भूषण ने कहा कि लालू अपने कमरे में आराम से बोल बैठ पा रहे हैं। यदि उन्हें ज्यादा बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की जरूरत पड़ी तो भेज दिया जाएगा।
 

35

रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री यहीं पर लालू का इलाज चल रहा है। अभी स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंचे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा और सफाई का जायजा लेने आए थे। लालू यादव से उनकी मुलाकात नहीं हुई। लालू की तबीयत के बारे में सवाल किया गया तो बन्ना गुप्ता बोले कि कोई जानकारी नहीं है।
 

45

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में सबसे ज्यादा दिनों तक इलाज कराने वाले मरीजों में से हैं। वे यहां ढाई साल से भर्ती हैं।  29 अगस्त 2018 को लालू को रिम्स की कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था। 


(फाइल फोटो)

55

कार्डियोलॉजी विभाग में कुत्तों की आवाज से परेशान होने के बाद 5 सितंबर को उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था। 5 अगस्त 2020 को राजद सुप्रीमो को कोविड संक्रमण के डर से रिम्स के केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था।


(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos