वेटरनरी डॉक्टर संजय पासवान और रवि रंजन ने साथ ही में पढ़ाई की थी। इसके बाद दोनों ने जानवरों के इलाज के लिए क्लीनिक खोल रखा था। बताते हैं कि संजय और रवि इलाज के लिए अपने इलाके बांट रखे थे। एक-दूसरे के इलाके में नहीं जाते थे। हालांकि, जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को मदद भी किया करते थे।