लालू की 7 बेटियां, किसी का पति नेता तो कोई है बिजनेसमैन, जानिए किस खानदान में हुआ है इनका ब्याह

Published : Jul 27, 2020, 01:55 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 01:44 PM IST

पटना (Bihar) । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां हैं, जो किसी एक्ट्रेस के कम नहीं है। हालांकि सभी की शादी हो चुकी हैं और उनके पति या तो नेता हैं या बिजनेसमैन। जी हां ये बेटियां किस खानदान में ब्याही गई है और कहां रहती हैं के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। बता दें कि लालू यादव के दो बेटे हैं तेजस्वी और तेज प्रताप, जो बिहार के सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि पत्नी राबड़ी देवी बिहार की सीएम रह चुकी हैं। 

PREV
17
लालू की 7 बेटियां, किसी का पति नेता तो कोई है बिजनेसमैन, जानिए किस खानदान  में हुआ है इनका ब्याह


लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से शादी 1999 में की है, जो खुद की कम्पनी चलाते हैं। इनकी दो बेटियां दुर्गा व गौरी और एक बेटा है।

27

लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी देवी हैं। इनकी शादी वर्ष 2002 में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से की गई जो कि एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं। उनके तीन बच्चें हैं और वह परिवार पति और बच्चों के साथ सिंगापुर रहती हैं। 

37


लालू की तीसरी पुत्री चंदा यादव की शादी वर्ष 2006 में विक्रम सिंह से हुई, जो इंडियन एयरलाइन्स में पायलट हैं।

47


लालू प्रसाद की चौथीं बेटी रागिनी यादव की शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई, जो सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं। जितेंद्र यादव कुछ समय के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन, फिर वापस सपा में आ गए।

57


लालू यादव की पांचवी बेटी का नाम हेमा यादव है जिनकी शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में विनित यादव से हुई है। विनित यादव सक्रिय राजनीति में शामिल हैं।
 

67


लालू यादव की छठी बेटी का नाम धन्नु उर्फ अनुष्का राव है जिनकी शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रहे अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ हुई। इनका परिवार हरियाणा की राजनीति में सक्रिय है।

77


लालू यादव की सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी यादव। इनकी शादी सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है, जो फिलहाल लोकसभा सांसद हैं। इनका परिवार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories