7 बहनों में सबसे सुंदर है लालू यादव की दूसरे नंबर वाली बेटी, अब पापा के लिए करेगी गर्व करने वाला काम

Rohini to Donate Kidney to Lalu Yadav: लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे 74 साल के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अपनी किडनी देंगी। बता दें कि रोहिणी लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं और वो सिंगापुर में रहती हैं। बता दें कि लालू यादव किडनी की बीमारी का इलाज कराने कुछ महीने पहले सिंगापुर गए थे। वहां डॉक्टर ने लालू को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दान करने का फैसला किया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2022 12:00 PM IST / Updated: Nov 14 2022, 10:36 AM IST
17
7 बहनों में सबसे सुंदर है लालू यादव की दूसरे नंबर वाली बेटी, अब पापा के लिए करेगी गर्व करने वाला काम

रिपोर्ट के मुताबिक, लालू यादव अपनी बेटी से किडनी लेने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। हालांकि, बाद में रोहिणी ने उन्हें किसी तरह से इसके लिए मना लिया। अब लालू यादव 20 से 24 नवंबर के बीच कभी भी सिंगापुर जा सकते हैं। 

27

बता दें कि लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी की शादी 2002 में बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से हुई है। रोहिणी के पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 

37

रोहिणी के तीन बच्चे हैं और वो अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी आचार्य की शादी उनके एमबीबीएस पूरा करने से पहले ही हो गई थी। रोहिणी ने जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस किया है। 
 

47

बता दें कि लालू यादव की बेटियों में रोहिणी सबसे सुंदर हैं। जब लालू यादव जेल में थे, तब विदेश में रहते हुए भी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को सच्‍चा बताने वाले कई पोस्‍ट शेयर की थीं। 

57

रोहिणी का नाम बिहार की पॉलिटिक्स में भी कई बार सामने आ चुका है। 6 साल पहले जब तेजस्‍वी यादव का नाम बेनामी संपत्ति केस में सामने आया था, तब ऐसी खबरें आई थीं कि लालू तेजस्‍वी की जगह बेटी रोहिणी आचार्य को उपमुख्‍यमंत्री बनाएंगे। 

67

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की शादी राबड़ी यादव से 1 जून, 1973 को हुई थी। उनकी 7 बेटियां और 2 बेटे हैं। लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती है। इसके बाद रोहिणी, चंदा, रागिनी, हेमा, अनुष्का और राजलक्ष्मी हैं। वहीं दो बेटों के नाम तेज प्रताप और तेजस्वी हैं।  

77

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी है। राज लक्ष्मी ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी, 2015 को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है।  तेज प्रताप 2014 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। 

ये भी देखें : 

इस एक मामले में लालू यादव के दोनों बेटों से ज्यादा काबिल हैं इनकी सातों बेटियां

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos