प्रेमी संग भागी छोटी बेटी, बड़ी बहन ने सुनाई ऐसी खौफनाक कहानी; ये राज खुलने पर हैरान हुए लोग

मुजफ्फरपुर (Bihar) । बिहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छोटी बेटी के प्रेमी संग भागने के बाद परिवार ने ऐसी झूठी कहानी तैयार करके उसका रोल किया कि पुलिस भी हैरान हो गई। वहीं, बड़ी बेटी ने बहन के हाथ-पांव बांधकर अगवा किए जाने और डकैती की ऐसी डरावनी कहानी सुनाई कि हर किसी ने यकीन कर लिया। हद तो तब हो गई जब जांच करने पहुंची पुलिस ने कहानी सुनने के बाद सच बताने का प्रयास किया। आक्रोशित होकर गांव के लोग सड़क पर उतर गए और पीड़ित परिवार के साथ अनशन तक शुरू कर दिए। लेकिन, आखिर में पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को बरामद किया तो पूरी कहानी सबके सामने आ गई। यह घटना सदर थाना इलाके के दीघरा गांव की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 3:53 PM
110
प्रेमी संग भागी छोटी बेटी, बड़ी बहन ने सुनाई ऐसी खौफनाक कहानी; ये राज खुलने पर हैरान हुए लोग


पुलिस के मुताबिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि दीपक करजा से दिघड़ा गांव निवासी शम्भू पांडे की छोटी बेटी प्यार करती थी। वह नाबालिग हैं और दोनों की लव स्टोरी कोचिंग जाने के दौरान से शुरू हुई। प्लान के मुताबिक एक सिंतबर को दोनों घर से भाग गए। 

210


पुलिस ने व्यवसायी के एक रिश्तेदार से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि बेटी के प्रेमी के साथ भागने के बाद घर वाले उसे बस स्टैंड व रेलवे जंक्शन से लेकर सगे-संबंधितों के यहां भी खोजे थे। इसके एक दिन बाद डकैती की झूठी स्टोरी तैयार की और पुलिस को सूचना दी। 
 

310


शंभू पांडेय ने प्लान के तहत डकैती की सूचना देने के अगले दिन पुलिस पर आरोप भी लगाया था कि घटनास्थल से सदर थाना की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। 10-15 मिनट की दूरी तय करने में पुलिस को ढाई घंटे लग गए। डकैतों के चले जाने के काफी देर बाद पुलिस के जवान पहुंचे और पीड़ित परिवार से कहा कि सुबह आवेदन दे दीजिएगा। 

410


शंभू पांडेय की बड़ी बेटी ने तो कहा था कि मैं सो रही थी। मेरे रूम में दो आदमी आए। मैंने कहा कि क्या कर रहे हैं आप लोग? इसके बाद मैंने पापा और चाची को फोन करने के लिए मोबाइल उठाया। उन लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया। दो आदमी मेरे रूम में थे और चार-पांच आदमी और थे। सभी चाकू, पिस्टल और बंदूक लिए हुए थे। 
 

510


शंभू पांडेय की बड़ी बेटी ने तो कहा था कि सभी ने अपना चेहरा ढक रखा था। अपराधियों ने मुझे डराया और बाहर बैठा दिया। इसके बाद वे लोग मेरी बहन के रूम में गए। अपराधी तीन लाख के गहने, 50 हजार रुपए कैश और घर में रखे सारे कीमती सामान समेटकर ले गए। 16 साल की लड़की का मुंह व हाथ बांधा और उसे उठाकर ले गए। 

610


सुबह पुलिस के जवान फिर पीड़ित के घर पहुंचे। बातचीत के दौरान एक पुलिसवाले ने कह दिया कि मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। यह सुनते ही गांव के लोग भड़क गए थे। पहले नोकझोंक हुई थी। इसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई थई। लोगों का गुस्सा देख पुलिसवाले भागने लगे तो गांव के लोगों ने काफी दूर तक उन्हें खदेड़ा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिए थे। लगभग 4 घंटे समझाने के बाद लोग इस आश्वासन पर पीछे हटे थे। इससे उनकी झूठी कहानी सच लगने लगी थी।

710


नगर डीएसपी रामनरेश पासवान की जांच में पुलिस को मामला गड़बड़ लगने लगा। इसी बीच पुलिस के हाथ शंभू पांडेय का एक रिश्तेदार लग गया, जो पेशे से व्यवसायी है ने बेटे के खोजने की बात कही, जिसके पुलिस ने इस दिशा में जांच की पूरा मामला ही फर्जी निकल गया।

810


पुलिस ने किशोरी और उसके प्रेमी दीपक को दिल्ली से बरामद कर मुजफ्फरपुर ले आई। जहां पूछताछ में उसने अपनी लव स्टोरी बताते कहा कि वह मर्जी से दीपक के साथ दिल्ली गई थी। वहां शादी कर दोनों किराए के मकान में रहने लगे। 

910


एसएसपी जयंत कांत ने व्यवसायी की बेटी 2 सितंबर की देर रात ही गहने व 9 हजार रुपए लेकर प्रेमी दीपक के साथ घर से निकल गई थी। दोनों दूसरे दिन बस से दिल्ली निकले थे। किराए के 5 हजार किशोरी ने ही दिया था। जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। 

1010

जानकारों का कहना है लड़की नाबालिग और लड़का बालिग है। स्वेच्छा से भी लड़की साथ गई है तो नाबालिग होने की वजह से अपहरण के आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। ये शादी मान्य नहीं होगी। अब किशोरी पर निर्भर करता है कि वह मां-बाप के साथ रहना चाहती है या नहीं। उसने कोर्ट में जो बयान दर्ज कराया है, उसमें अगर मां-बाप के साथ रहने पर खतरा जताती है तो सुरक्षा की दृष्टि से उसे उत्तर रक्षा गृह में रखा जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos