शहीद सुनील कुमार के घरवालों से मिले मनोज तिवारी, बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा, कहा- अब चीन की खैर नहीं

Published : Jun 23, 2020, 07:56 AM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 08:17 AM IST

पटना ( Bihar) । भारत-चीन बार्डर लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहटा के तारानगर निवासी सुनील कुमार के परिजनों से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मिले। श्रद्धांजलि देने पहुंचे मनोज तिवारी शहीद की पत्नी को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की। साथ ही शहीद के तीनों बच्‍चों की शिक्षा की जिम्‍मेदारी भी ली है। मीडिया से बातचीत में इस बात का जिक्र करने के साथ मनोज तिवारी चीन पर जमकर बरसे। उन्होंने दो टूक कहा कि अब चीन की खैर नहीं है, क्योंकि सेना को सरकार ने खुली छूट दे दी है।

PREV
15
शहीद सुनील कुमार के घरवालों से मिले मनोज तिवारी, बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा, कहा- अब चीन की खैर नहीं


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चीन की अब खैर नहीं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं और सेना को पूरी छूट मिल गई है। अब चीन संभल जाये, वरना हमारे जवान उसको मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं। चीन की दोहरी नीति अब भारत बर्दाश्‍त नहीं करेगा।
 

25


सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की भूमि वीरों की भूमि रही है। शहीद सुनील कुमार के हम कर्जदार हैं। जिन्होंने भारत माता के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी।

35


सांसद मनोज तिवार ने कहा कि आज शहीद सुनील हमारे बीच अमर हैं, मगर उनके परिवार के साथ इस घड़ी में खड़ा होना हम सब की जिम्‍मेदारी है। इसलिए मैंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। 

45


सांसद मनोज तिवार ने कहा कि शहीद सुनील के बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए हमें आगे आना चाहिए। हमने उनके तीनों बच्‍चों की शिक्षा की जिम्‍मेदारी ली है। फिलहाल उनके परिवार को एक लाख की आर्थिक मदद की है।
 

55


बता दें कि 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इनमें से एक बिहटा के रहने वाले हवलदार सुनील कुमार भी थे, जो 16 बिहार रेजिमेंट में तैनात थे।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories