एक्टर सुशांत के घर पहुंचे मनोज तिवारी, बोले-मुंबई में जो कुछ भी चल रहा वह ठीक नहीं, दोषियों को दिलवाएंगे सजा

पटना ( Bihar) । भोजपुरी फिल्म सुपरस्‍टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज पटना पहुंचे हैं। वे बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से शोक जताने उनके आवास पर गए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि मुंबई में जो कुछ भी चल रहा है, वह ठीक नहीं है। सुशांत मामले में प्रथम दृष्टया देखनें में गड़बड़ लग रहा है। मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आप भरोसा रखें। हम इस मामले को तह तक ले जाएंगे और दोषी को सजा दिलाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 6:19 AM IST

15
एक्टर सुशांत के घर पहुंचे मनोज तिवारी, बोले-मुंबई में जो कुछ भी चल रहा वह ठीक नहीं, दोषियों को दिलवाएंगे सजा


एक्टर मनोज तिवारी ने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग धैर्य रखें। सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच जरूर होगी और हम लोग दोषियों को सजा भी दिलवाएंगे।

25


एक्टर मनोज तिवारी ने बॉलीवुड के काले सच का खुलासा करते हुए कहा कि वहां छोटे शहर वाले कलाकारों के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव होता है। जो सह सकते हैं वह रहते हैं, नहीं तो बहुत लोग टूट जाते हैं।

35


मालूम हो कि 14 जून को बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद उनके घर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित तमाम हस्तियां शोक जताने पहुंच रही हैं।  

45


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा छाया हुआ है। इस मामले के बाद से ज्यादातर स्टारकिड्स सोशल मीडिया में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। नेपोटिज्म को लेकर अब तक लोग सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज कर चुके हैं।
 

55


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनको चाहने वालों का साथ देने की अपील की है। सलमान की यह अपील उनके खिलाफ दर्ज कराई गई उस आपराधिक शिकायत के बाद आई है, जिसमें उन पर दिवंगत अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos