शुक्रवार सुबह शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर भोजपुर जिले के जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव आया लोगों ने शहीद चंदन कुमार अमर रहे के नारे लगाए। परिजनों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। गांव से होकर बहने वाली बनास नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।