प्रेमिका की शादी रोकवाने दोस्त के साथ गया था प्रेमी, भाई और बहनोई ने पार्टी के बहाने मार डाला, फिर..

बेगूसराय (Bihar) । प्रेमिका के शादी रोकवाने और उसे भगाने निकले प्रेमी व उसके दोस्त की हत्या कर दी गई। ये हत्या फिल्मी अंदाज में की गई। हालांकि इस सनसनीखेज मामले को पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक वारदात को प्रेमिका के पिता के इसारे पर तीन लोगों ने दी, जो प्रेमिका के रिश्ते में चचेरे भाई और बहनोई लगते हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 30 अगस्त की देर शाम बखरी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बागबन पंचायत में चंद्रभागा नदी के समीप दो युवकों का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पूरी कहानी सामने आई।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 10:39 AM IST
18
प्रेमिका की शादी रोकवाने दोस्त के साथ गया था प्रेमी, भाई और बहनोई ने पार्टी के बहाने मार डाला, फिर..

डंडारी निवासी राजीव सदा का बखरी थाना क्षेत्र के ही बागवन निवासी संगीता से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

( प्रतीकात्मक फोटो) 

28

25 अगस्त को संगीता ने राजीव सदा को मोबाइल पर कॉल करके कहा कि यदि तुम नहीं आओगे तो हमारे परिजन हमारी शादी कहीं अन्य जगह कर देंगे।
( प्रतीकात्मक फोटो) 

38

संगीता के इतना कहते ही राजीव अपने एक साथी भगवान सदा को साथ में लेकर बखरी चला आया। इसके बाद राजीव और भगवान सदा का कहीं अता पता न चला तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की।

( प्रतीकात्मक फोटो) 

48


रविवार की शाम स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जंगल से बदबू आने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों के शव को देखा। दोनों के शव की शिनाख्त राजीव सदा एवं भगवान सदा के रूप में की गई। ( प्रतीकात्मक फोटो) 

58


पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि प्रेमिका संगीता के चचेरे भाई चंदन सदा और संगीता के बड़े बहनोई मुकेश सदा उनके भाई राजेश सदा ने प्रेमी राजीव सदा और उसके दोस्त भगवान सदा को शराब पिलाने के बहाने अन्यत्र लेकर चले गए थे। वहां दोनों की हत्या कर दी गई।

68


तीनों आरोपियों द्वारा संगीता कुमारी के पिता राजगीर सदा को इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद राजगीर सदा ने उन तीनों को कहा कि इसकी हत्या कर शव को कहीं अन्यत्र फेंक दो।( प्रतीकात्मक फोटो) 

78

हत्या करने के बाद दोनों दोस्तों के शवों को चंद्रभागा नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया। दोनों मृतक के मोबाइल एवं अन्य सामान को भी चंद्रभागा नदी में फेंक दिया, जिसे आरोपियों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।( प्रतीकात्मक फोटो) 

88


बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि राजगीर सदा के इशारे के बाद तीनों आरोपियों ने राजीव सदा की फांसी लगाकर हत्या कर दी। इस बात की कानों-कान किसी को भनक न लगे इसलिए तीनों आरोपियों ने राजीव सदा के दोस्त भगवान सदा की भी गला दबाकर हत्या कर दी।( प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos