पटना (Bihar) । मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने मोकामा स्थित सीआरपीएफ कैंप में शहीदों के सम्मान में आयोजित सीआरपीएफ के निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आर्मी की वर्दी में नाना पाटेकर जवानों के साथ खडे़ हुए। हालांकि नाना की यात्रा गोपनीय थी। नाना पाटेकर ने अपनी लोकप्रिय फिल्म यशवंत का मशहूर डायलॉग 'एक मच्छर...' भी वहां मौजूद सैनिकों को सुनाया। इतना ही नहीं नाना पाटेकर ने मोकामा के एक खेत में हल चलाकर जय जवान और जय किसान के नारे को भी बुलंद किया। इसके अलावा नाना पाटेकर ने फैंस से भी मुलाकात की। नाना से मुलाकात कर लोग 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते भी नजर आए। इसी दौरान वह सुशांत के घर भी पहुंचे। नाना इस दौरान आर्मी की ड्रेस में नजर आए थे।