नीतीश कुमार पहनते हैं मोती जड़ी अंगूठी, जानिए कितनी है सीएम के पास दौलत

पटना (Bihar) । बिहार में लगातार चौथी बार सीएम बने नीतीश कुमार ने नये साल पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। उनके पास दो सोने की अंगूठी और एक मोती जड़ी चांदी की अंगूठी है,  जिसकी कुल कीमत 98,000 रुपए हैं, जबकि बेटे निशांत के पास 30 तोला सोना और अन्य कीमती जेवरात हैं. जिनकी कुल कीमत 20,73, 500 रुपए है। कैबिनेट विभाग की वेबसाइट के मुताबिक राजनीतिक मंचों पर कभी नहीं दिखने वाले निशांत के पास अपने पिता से कई गुना ज्यादा संपत्ति है। जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 7:27 AM IST
16
नीतीश कुमार पहनते हैं मोती जड़ी अंगूठी, जानिए कितनी है  सीएम के पास दौलत

नालंदा जिले के कल्याण बीघा गांव में जन्में सीएम नीतीश कुमार  6 बार बिहार के सीएम और केंद्रीय रेल मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने 1973 में इंटरकास्ट मैरिज की थी। वे ओबीसी समुदाय से आते हैं और जाति के कुर्मी हैं। उनकी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा भी कुर्मी समुदाय से ही आती हैं। बता दें कि बिहार में कायस्थ भी सिन्हा सरनेम लिखते हैं। 

(फाइल फोटो)

26

सीएम नीतीश कुमार के इकलौते संतान निशांत कुमार हैं, जिनका जन्म 20 जुलाई 1975 को हुआ था। वो शादीशुदा हैं। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान-मेसरा से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। लेकिन, अपने पिता के साथ एक अणे मार्ग में ही रहते हैं।
(फाइल फोटो)

36

आध्यात्म में रूचि रखने वाले निशांत अपने पिता पर ही निर्भर हैं। इकलौते संतान होने के कारण माता-पिता की संपत्ति पर उनका ही मालिका हक है। मां मंजू सिन्हा सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी, जिनका 2007 में निधन हो गया था।
(फाइल फोटो)

46

कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर डाले गए संपत्ति ब्यौरे के मुताबिक उनके पास अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ से ज्यादा नकद और फिक्स्ड डिपॉजिट है। जबकि सीएम नीतीश कुमार के पास किसी भी बैंक में कोई फिक्स डिपॉजिट नहीं है।
(फाइल फोटो)

56

नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड कार है, जिसकी कीमत 11 लाख 32 हजार रुपए है। हालांकि उनके बेटे निशांत के पास पिता की तरह महंगी गाड़ी नहीं है। लेकिन, उनके पास एक हुंडई कार है, जिसकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए है।
(फाइल फोटो)

66


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास महज 35000 रुपए कैश है, जबकि बेटे निशांत के पास 28000 रुपए कैश है। लेकिन, पुश्तैनी संपत्ति निशांत के नाम पर अधिक है। बता दें कि साल 2019 संपत्ति के विवरण में नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि उनके पास दिल्ली में एक फ्लैट है, साथ ही उनके पास 16 लाख 28 हजार की चल तथा 40 लाख की अचल संपत्ति है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos