पूर्णिया ( Bihar) । एसएचओ अश्विनी कुमार के घर से रविवार को एक साथ दो अर्थियां निकलीं तो लोगों की आंखें नम हो गई। ये अर्थियां शहीद दारोगा अश्विनी कुमार और उनकी मां उर्मिला देवी की थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पनतापाड़ा गांव में शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने पीट-पीट कर एसएचओ अश्विनी कुमार की हत्या कर दी थी। जिसकी खबर सुनकर उनकी मां बर्दाश्त नहीं कर सकी। बेटे के शव आने के पहले ही दम तोड़ दिया। हालांकि इस मामले में अश्वनी कुमार के साथ छापेमारी में गए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।