दोस्त की बहन से हुआ एकतरफा प्यार, घरवालों ने करा दी लड़की की दूसरे से शादी, 2 साल बाद ऐसे लिया बदला

Published : Jul 28, 2020, 09:36 AM IST

खगड़िया (Bihar) । ननिहाल आए शख्स ने अपने दोस्त के मां की हत्या कर दी। ये हत्या मृतका के अपनी छोटी बेटी के शादी करने के कारण आरोपी ने की। गांव के लोगों के मुताबिक वह मृतका के बेटी से एकतरफा प्यार करता था, जिसकी भनक लगने पर आरोपी का घर पर आना बंद करा दिया और अपनी बेटी की शादी दूसरे से करा दी, जिससे वह बदला लेने का फैसला लिया था। वहीं, दो साल बाद उसने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी को जब पकड़ा तो गांव के लोगों ने हत्यारोपी की पिटाई कर अधमरा कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव की है। 

PREV
16
दोस्त की बहन से हुआ एकतरफा प्यार, घरवालों ने करा दी लड़की की दूसरे से शादी, 2 साल बाद ऐसे लिया बदला


बताया जा रहा है कि पनसलवा गांव निवासी दुलारचंद के साथ हत्यारोपी अमित की गहरी दोस्ती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना होता था। इसी बीच अमित दुलारचंद की छोटी बेटी से एकतरफा प्रेम करने लगा था। 
 

26


भनक परिजनों को जैसे ही लगी अमित का घर आना बंद करा दिया गया था। इसके बाद दुलारचंद्र की मां वीणा देवी (50) ने अपनी छोटी बेटी की शादी कर दी था। इसी के बाद से ही अमित बदले की आग में जलने लगा और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लग गया।

36


दो साल बाद मौका मिलने पर वीणा देवी (50) की हत्या करने के बाद ननिहाल आया अमित छिप गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को उसके ननिहाल में घेर लिया। 

46

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले जाने लगी तो आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े और आरोपी को पुलिस से छीन कर पीटने लगे। उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ से आरोपी को बचाने में कई पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए। पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त हो गए। 
 

56


ग्रामीणों ने बताया कि अमित पिछले दो साल से पनसलवा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहने लगा था। इस बीच उसने मृतका के खेत में लगी धान की फसल को भी बदले की भावना से जलाकर राख कर दिया था, जिसका फैसला बाद में पंचायत स्तर पर हुआ था। इसके बाद वह गांव में कम रहने लगा और कभी-कभी ही आता था।
 

66


थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से अपराधी को छीनकर पिटाई करना एक बड़ा अपराध है। इस मामले में भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Stories