बुधवार सुबह-सुबह ही मुजफ्फरपुर में सेना अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में हाथों में लाठी-डंडा लेकर छात्र उग्र प्रदर्शन करने लगे। छात्र सबसे पहले आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस पहुंचे, नारेबाजी की, विरोध जताया और थोड़ी ही देर में वे माड़ीपुर पहुंच गए और आगजनी की। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।