प्रेमिका से शादी करने के बाद दूसरे से संबंध बनाने का बनाया दबाव, इंकार करने पर हत्या कर कमरे में जला दी लाश

दरभंगा (Bihar) ।  आर्केष्ट्रा में डांस करने वाली लड़की से प्यार किया फिर उसी से शादी की । घरवालों ने विरोध किया तो उसे किराए के मकान में लेकर रहने लगा। यहां कुछ दिन बाद वह अपनी पत्नी से जिस्मफरोशी का धंधा करने का दबाव डालने लगा, किंतु वह इंकार कर दी। दबाब बनाते हुए आरोपी पति और उसके दो और दोस्तों के साथ मिलकर एक मकान भी ले लिया, मगर वो इसके लिए तैयार नहीं हुई और इसी बात को लेकर आरोपियों ने विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी। अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए उसे मकान में ही जला दिया। हालांकि गंध आने की सूचना पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जल रहे शव का मात्र पैर बरामद किया। जिसके सहारे पुलिस 24 घंटे के अंदर ही मामला सुलझा लिया। हत्या के आरोप में महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बहादुरपुर थाने की हाउसिंग कॉलोनी की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 4:29 PM / Updated: Jun 23 2020, 04:34 PM IST
15
प्रेमिका से शादी करने के बाद दूसरे से संबंध बनाने का बनाया दबाव, इंकार करने पर हत्या कर कमरे में जला दी लाश


बंगाल की रहने वाली कल्पना गुप्ता आर्केष्ट्रा प्रोग्राम में बतौर डांसर का काम करती थी। इसी ग्रुप में गुलाब भी डांस का काम किया करता था। दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने परिवार वालों की इच्छा के विरुद्ध कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर लिए। इसके बाद दोनों एक किराए के मकान में रहने लगे। 

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

25


शादी के बाद से ही पति गुलाब अपने मित्रों के साथ मिलकर अपनी पत्नी कल्पना पर वेश्यावृति के लिए लगातार दबाब बना रहा था। लेकिन, कल्पना इस काम के लिए तैयार नहीं हो रही थी। इस कारण आए दिन परिवार में विवाद होने की वजह से मकान मालिक ने घर खाली करा दिया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

35


एक सप्ताह पहले गुलाब अपने अपने मित्र छोटू और शम्भू की मदद से हाउसिंग कॉलोनी के एक मकान में अवैध रूप से रहने लगा। लेकिन, यहां भी कल्पना पर जिस्मफरोशी के धंधे में जाने के लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा था। इसी बीच विवाद बढ़ा तो गुस्से में अकार तीनों ने पहले कल्पना की हत्या कर दी और फिर उसकी पह्चान मिटाने के लिए शव को घर के अंदर ही जला दिया।

(प्रतीकात्मक फोटो)

45


 जलने की बदबू पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सिर्फ महिला के पांव ही बचे दिखाई दिए, जबकि शव पूरी तरह जलकर राख हो गया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)

55


पुलिस ने जांच शुरू किया और अगल बगलवालों से पूछताछ कर थोड़ी बहुत जानकारी जुटाई और वारदात के 24 घंटे के अंदर इस केस को पूरी तरह सुलझा लिया।. इस मामले के सभी तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। जिन्होंने अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्या की पूरी कहानी सुनाई।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos