साइकिल गर्ल ज्योति के पिता पर गंभीर आरोप, फिल्म कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस

दरभंगा (Bihar) । साइकिल गर्ल ज्योति अब मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर गुड़गांव से दरभंगा 1200 किलोमीटर तक लाने वाली इस बेटी के संघर्ष पर आधारित फिल्म बनाने के लिए दो कंपनियां जोर दे रही है। लेकिन, इनमें से एक मुंबई की फिल्म निर्माता कंपनी ने ज्योति के पिता मोहन पासवान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कंपनी के साथ हुआ फिल्म बनाने के करार तोड़ा है इसलिए कंपनी ने उन्हें  को एक लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही ज्योति और उसके पिता पर इस घटना के बारे में झूठ बोलने के इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 4:55 AM IST
15
साइकिल गर्ल ज्योति के पिता पर गंभीर आरोप, फिल्म कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस


मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ज्योति के पिता से एक फिल्म कंपनी के लिए 2 लाख 51 हजार रुपये कंपनी ने देने का अनुबंध हस्ताक्षर किए गए थे, और पहली किस्त 51 हजार रुपये खाते में भेज दिए गए थे।
 

25


बता दें कि शुरुआती कागजात पर दस्तखत कर फिल्म बनाने का अधिकार ज्योति के पिता ने दूसरी कंपनी को दिया था, जबकि दूसरे फिल्म निर्माता कंपनी ने ज्योति की इस घटना के अधिकार खरीदे और इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया। 

35


इस फिल्म में ज्योति का किरदार कोई और नहीं बल्कि खुद ज्योति ही निभाएंगी। इस करार ने ज्योति को एक साधारण लड़की से रातों-रात एक अभिनेत्री का दर्जा दिला दिया। लेकिन, ताजा विवाद अब सामने आया जब एक फिल्म कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोहन पासवान ने फिल्म का करार कर लिया है, जो अवैध और गैरकानूनी है।
 

45


कंपनी ने इसके लिए ज्योति के पिता को लीगल नोटिस भी भेजा है और कहा है कि इस नए करार को वह तुरंत रद्द करें। कंपनी नहीं चाहती है कि कोई विवाद हो।
 

55


खबर है कि मोहन पासवान का पक्ष ये है कि करार उन्होंने नहीं तोड़ा है, बल्कि कंपनी ने देरी की है। जानकारी ये भी आ रही है कि वह कोर्ट की कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं और अपना पक्ष कोर्ट में ही रखेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos