तस्वीरों में शहाबुद्दीन की बेटी की शाही शादी: घर को बनाया महल, जिसे देखते ही बनता, हाथियों पर आई बारात

सीवान, बिहार के बड़े नेता और पूर्व सांसद दिवंगत  मो. शहाबुद्दीन उर्फ साहेब की बेटी हेरा शहाब की शाही अंदाज में शादी होने जा रही है। वह सोमवार शाम मो. शदमान के साथ निकाह पढ़ेंगी। इसके लिए बड़े बजट की फिल्म सेट की तरह पूरा घर, पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है। बारोतियों के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां हो चुकी हैं। शहाबुद्दीन के घर को महल के तरह सजाया गया है। तस्वीरें देखें ठहर जाएंगी नजरें..देखिए शानदार तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2021 10:46 AM IST / Updated: Nov 15 2021, 05:46 PM IST
18
तस्वीरों में शहाबुद्दीन की बेटी  की शाही शादी: घर को बनाया महल, जिसे देखते ही बनता, हाथियों पर आई बारात

दरअसल, इस शाही शादी के लिए बिहार के सीएम  नीतीश कुमार, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबू आजमी, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, संजय दत्त सहित स्टारों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए सीवान में भव्य वलीमा यानी रिसेप्शन भी होगा। इसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं। जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं पूरे देश में हो रही हैं।

28

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब और सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शदमान बेटे यानि दूल्हा-दुल्हन ने पढ़ाई में  MBBS किया है। दोनों की इस शाही शादी में बिहार के बड़े नेता और बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

38

बता दें कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की देखरेख में उनकी बेटी की शादी की तैयारी की गई है। इसमें आए मेहमानों को खाने के लिए शाही चेयर और टेबल की व्यवस्था की है। वहीं शादी के हाल में भी राजा-महाराजाओं वाली चेयर लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि इन कुर्सियों पर खास लोग बैठेंगे।

48

शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की बारात हाथी-घोड़ों से पहुंची। जहां दूल्हा शदमान घोड़े पर सवार होकर मोतिहारी से निकले। उनके साथ परिजन सहित रिश्तेदार पैदल निकले। साथ में उनके आगे हाथी व घोड़ों का झुंड निकला।
 

58

बारातियों और मेहमानों के लिए शाही खाना बनाया गया है। इसके लिए 500 चूल्हे की व्यवस्था की गई है जिसपर खाना बन रहा है। बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया गया है, जो कि तरह-तरह के व्यंजन बनाए। इतना ही नहीं शाकाहारी और मशांहारी अलग भोजन बनाया गया है।

68


तस्वीर में दिखाई दे रहा है यह बंगला पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का है। जिसे बेटी की तरह ही दुल्हन की तरह सजाया गया है। जिसमें सिर्फ खास लोगों की ही एंट्री दी जा रही है।

78

बारात को काफी भव्य तरीके से सजाया गया है। बारातियों में इंसानों के अलावा हाथी-घोड़े और कई तरह के पशु-पक्षी भी शामिल हैं। क्योंकि दूल्हे के पिता और परिवार पशु-पक्षी व हाथी के शौकीन हैं। इसलिए उन्होंने खुद हाथी पाल रखा है।

88

 शहाबुद्दीन की बेटे ओसामा ने अपनी बहन हेरा शहाब की शादी में अपने घर के अलावा नगर के द्वार पर बड़े-बड़े गेट भी बनवाए हैं। हर दरवाजे पर लोग बारातियों का स्वागत कर रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos