पटना (Bihar) । दारोगा बेटे की हत्या की खबर मां बर्दाश्त नहीं कर सकी। बेटे के शव आने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, परिवार वालों ने दोनों की पूर्णिया स्थित आवास से आज अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पनतापाड़ा गांव में शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने पीट-पीट कर SHO अश्विनी कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले में अश्वनी कुमार के साथ छापेमारी में गए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।