कुत्ते ने अपनी जान देकर बचाई सांप से कई लोगों की जिंदगी
बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज कस्बे में सांप और कुत्ते की लड़ाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कुत्ते ने अपनी जान देकर मालिक और उसके परिवार की हिफाजत की।
सीवान. कुत्ते की वफादारी के किस्से तो हमेशा से ही सुने जाते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीवान जिले के महाराजगंज में सामने आया है। यहां नगर पंचायत कपिया निजामतपुर गांव में गुरुवार को एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर मालिक और उसे परिवार की हिफाजत की।
हुआ यूं कि रात करीब 11 बजे यहां रहने वाले मुकेश पांडेय और उनका परिवार खाना खाकर सोने चला गया। कुछ घंटे बाद उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। मुकेश ने समझा कि शायद कुत्ते ने किसी को आते-जाते देखा होगा, इसलिए भौंक रहा होगा। यह सोचकर किसी ने कुत्ते के भौंकने पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद कुत्ते के आवाज आना बंद हो गई।
शुक्रवार सुबह जब परिजन उठे, तो देखा उनका कुत्ता मर चुका था। पास ही एक जहरीला सांप भी मरा पड़ा था। मुकेश को समझते देर नहीं लगी कि कुत्ते ने सांप को घर के अंदर जाने से रोका होगा। मुकेश के मुताबिक, उनका कुत्ता खिड़की के पीछे टॉयलेट के पास बैठा करता था। अपने कुत्ते की वफादारी और मौत से परिवार को गहरा धक्का पहुंचा है।