बहू ने वहसीपन की सारी हदें की पार, पहले सास की हत्या..फिर आंखें निकालीं और काट दी उंगलियां

पटना (बिहार).सास-बहू का एक ऐसा रिश्ता है, जहां अक्सर खींचातानी होती रहती है। दोनों के बीच रोज मर्रा की बातों पर नोकझोंक और अनबन होती ही रहती है। लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने वहसीपन की सारी हदें पार कर दी। उसने पहले तो दर्दनाक तरीके से अपनी सास की हत्या की फिर उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने सास की एक आंख निकाल ली और नाखून उखाड़ते हुए उंगली भी काट दी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 11:46 AM IST
15
बहू ने वहसीपन की सारी हदें की पार, पहले सास की हत्या..फिर आंखें निकालीं और काट दी उंगलियां


दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार को पटना के पास परसा बजार गांव में हुई। जहां एक 33 साल की हत्यारिन बहू ललिता देवी ने इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने पहले अपनी 55 वर्षीय सास धर्मशीला देवी की सिर में चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतका की एक आंख निकालकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी।

25

बता दें कि बहू ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान उसका पति घर पर नहीं था। सास को मराने के बाद उसने अपने ऊपर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली। जहां वो करीब 40 फीसदी जल गई, आस-पड़ोस वालों ने पुलिस की मदद से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

35


जिस वक्त घटना को अंजाम दिया तो मृतक महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने देखा कि धर्मशीला देवी खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। लेकिन जब उन्होंने एक महिला की एक आंख को इस हाल में देखा तो लोग हैरान थे। कहने लगे कि यह तो कोई राक्षस ही कर सकता है। 
 

45


पुलिस जांच में सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान से सास-बूह के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। जहां सास धर्मशीला देवी अपनी बहू ललिता देवी को मां नहीं बनने पर ताना देती थी। रोज रोज के तानों से परेशनान होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।

55


मृतका के पति राम कुमार ने अपनी बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की बरीकी से जांच कर रही है, वहीं आरोपी महिला का इलाज चल रहा है। उसके ठीक हो जाने के बाद पुलिस उससे मामले में पूछताछ करेगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos