तेजस्वी की सगाई के बाद जयमाला हो गई, लेकिन इन सबके बीच दू्ल्हे के बड़े भाई यानि तेजप्रताप सगाई में ट्रैफिक में फंसे होने के चलते समय से पहुंच सके। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे तेजस्वी की दुल्हन का नाम पूछा तो वह भड़क गए। कहने लगे कि में तेजस्वी से बड़ा हूं और इस हिसाब से जेठ हूं, आखिर मैं अपनी छोटी बहू का नाम कैसे ले सकता हूं।''