पटना (Bihar) । गणित के नामी प्रोफेसर रहे रघुवंश प्रसाद आरजेडी के उन गिने-चुने नेताओं में से एक हैं, जिनपर कभी भी भ्रष्टाचार या गुंडागर्दी के आरोप नहीं लगे। वो लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी नेता थे और ज्यादातर मौकों पर दिल्ली की राजनीति में आरजेडी का प्रतिनिधित्व करते थे। लेकिन, नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता भी दे चुके हैं। दूसरी ओर राजनीतिक के जानकार बताते हैं कि रघुवंश प्रसाद ऐसे नेता हैं, जो कभी भूजा खाकर रात बिताए थे और अपनी ईमानदारी के चलते केंद्र सरकार में मंत्री भी बनें। बता दें वह जब यूपीए की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बने तब उन्होंने ही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की शुरुआत की। यह एक ऐसी योजना है, जिसकी तारीफ आज तक होती है।