पटना (Bihar) । बिहार में पहले से ही पांच पहाड़ियों से घिरा, गौतम बुद्ध की विरासत को समेटे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर अब और खास हो गया है। यहां नेचर सफारी में शीशे का ब्रिज बनाया गया है, जो चीन के हांगझोऊ प्रोविंस में स्थित ब्रिज की तर्ज पर तैयार किया गया है। बता दें कि इस नेचर सफारी में शीशे के ब्रिज के अलावा, जू सफारी, और रोप साइकलिंग करने की भी सुविधा है। साथ ही बिहार दर्शन और कैफेटेरिया भी आपको कम आकर्षित नहीं करेंगे। आइये तस्वीरों के साथ जानते हैं शीशे के ब्रिज के बारे में।